Menu
blogid : 9493 postid : 107

हठी झोंका द्वार का पट खोलता है

kavita
kavita
  • 66 Posts
  • 1620 Comments

610_Hot_Storm
ग्रीष्म का उत्ताप
सिर चढ़
बोलता है !
सनसनाती हवाएँ
साँकल बजातीं
भ्रम किसी के आगमन का
हैं जगातीं
हठी झोंका
द्वार का पट
खोलता है !
तप रही धरती कि
मौसम जल रहा है,
दिवस दर्वी बन
मनुज को तल रहा है !
शुष्क पत्ते सा
विवश मन
डोलता है !
कहाँ उस मधुपर्व का
अरुणिम सुखद क्षण,
आज लू की लपट से
जलता हुआ तन !
अब न वासंती पवन
मद घोलता है !
ग्रीष्म का उत्ताप
सिर चढ़ बोलता है !!
आचार्य विजय गुंजन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply