Menu
blogid : 9493 postid : 588279

हा-हा करती बाढ़ दानवी

kavita
kavita
  • 66 Posts
  • 1620 Comments

कैसी यह बरसात ओ भगवन कैसी यह बरसात
चारों तरफ तबाही -बर्बादी की बिछी बिसात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

स्वप्न बुने थे हमने , दुनिया होगी हरी-भरी
मगर विधाता की, किस कारण भृकुटी आज चढ़ी

भूख-महामारी फैली है बिगड़े हैं हालात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

पशु -धन का छय हुआ और सारे घर-वार दहे
कितनों के परिवार बिखरकर जाने कहाँ बहे

हा-हा- करती बाढ़ दानवी लगे भयावह रात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

काल बना विकराल रहा कर भू पर नंगा नाँच
मौत रही है सर्वनाश की कटुक कथा अब बाँच

शेष बच गई है हिस्से में विपदा की बारात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

जल का हुआ प्रलय ऐसा सारे जग-जंतु मरे
जर-जजात सब लता-गुल्म हैं डूबे हरे-भरे

दिखती है हर ओर यहाँ अब दुःख की घिरी कनात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

बहे जा रहे छह्लाए कुछ मृतकों के चप्पल
उपलाए हैं दहे जा रहे कुछ लाशों के दल

यह कैसी प्रभु तुमने भेजी खुशियों की सौगात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

भूखे बच्चे हैं मचान पर जीवन काट रहे
वे कहते दिन -रात वहाँ हम राहत बाँट रहे

मुरझा गए खिले पलकों में सपनों के जलजात
ओ भगवन कैसी यह बरसात !

– विजय “गुंजन”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply