Menu
blogid : 9493 postid : 681406

” तभी तो विस्फोट करता है शब्द ” ( कांटेस्ट )

kavita
kavita
  • 66 Posts
  • 1620 Comments

volcano4505369452_8a7c5f69d0 भावों के चक्रव्यूह में
उलझा मेरा मन
टोहता है अर्थवाही उन शब्दों को
जो पहुंचा दे उसे
उस मंजिल तक
जहाँ से खुलता है कविता का द्वार
उसके अंतस् के धुंध के
घने और गहरे आवरण को चीरकर .
शब्द जो अविनाशी अक्षरों का
समाहार होता है
कई स्पर्श – अन्तस्थ और उष्मों का
अस्तित्व समाहित होता है
उसकी काया में
तभी तो विस्फोट करता है शब्द .
सचमुच अक्षरों की सारी अक्षुण्ण संजीवनी
संचरित होती है शब्दों में
यदि शब्द आज ब्रह्म है
तो इसका सारा श्रेय
उन अक्षरों को जाता है
जिनसे उनका निर्माण हुआ है
अगर शब्द आज सुरक्षित है
तो चमत्कार है उन अक्षरों का
जो कवच बनकर एकाकार हैं
उनकी काया में .
अपना सारा अस्तित्व समर्पित कर दिया है अक्षरो ने
शब्दों के नाम .
अब कुछ नहीं है उनका
सबकुछ शब्दों का है
क्यों कि शब्द ब्रह्म होता है
अब वे नहीं बोलेंगे
बोलेगा केवल शब्द
कविता में उतरकर !
आचार्य विजय ” गुंजन ”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply