Menu
blogid : 9493 postid : 686138

‘अपने मन के रिक्त आँगन में’ कविता-( कांटेस्ट )

kavita
kavita
  • 66 Posts
  • 1620 Comments

अब नहीं सोते हैं लोग
घर की छतों पर
नहीं लेते हैं सुख
दूधिया चाँदनी रातों के
और नहीं निहार पाते हैं
खुली आँखों से एकटक
गतिमान टिमटिमाते तारों को #
नहीं भर पाते हैं अपने मन में
आकाश के छिपे
अनगिन रहस्यों के भेद
नहीं भिंगोकर तृप्त कर पाते हैं
अपने तन-मन
शुभ्र ज्योत्स्ना की शीतलता में #
नहीं उतार पाते हैं
अपने मन के रिक्त आँगन में
आकाश के अर्थपूर्ण मौन #
लोग विवश हैं
सोने को दुबककर
घरों के अंदर
क्यों कि दहशत
अब उतर आते हैं छतों पर
पिछवाड़े से #
आचार्य विजय ” गुंजन ”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply