Menu
blogid : 9493 postid : 710322

याद फिर तेरी आई है …….

kavita
kavita
  • 66 Posts
  • 1620 Comments

बहुत दिनों के बाद याद फिर तेरी आई है !
स्मृतियों ने आकर चुपके से रची सगाई है !!
=
बीते पल वक – पंक्ति सरीखे
नभ से उतर रहे ,
मन के वातायन से अंतस –
पट पर पसर रहे |
=
वर्षों से सूखी घाटी फिर अब लहराई है !
बहुत दिनों के बाद याद फिर तेरी आई है !!
=
सुधियों की बारात, बिना –
परिछन के लौट रही,
वहीं धरी की धरी समूची
बातें जो न कही |
=
अभी कहानी बाकी जो अबतक न सुनाई है !
बहुत दिनों के बाद याद फिर तेरी आई है !!
=
एकाकीपन में तेरा जब
चित्र उभर आता ,
वर्त्तमान तब उस अतीत की
कविता लिख जाता |
=
जो न बही धारा अबतक बस वही बहाई है !
बहुत दिनों के बाद याद फिर तेरी आई है !!
आचार्य विजय ‘ गुंजन ‘

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply